इन दिनों चर्चा में छाया आर्टिफीशियल इंटैलिजेंस (AI) लोगों की कल्पनाओं की तस्वीर झटपट तैयार कर दे रहा है.
हाल में एक वेडिंग फोटोग्राफर और AI आर्टिस्ट ने टेस्ला के CEO एलन मस्क को देसी दूल्हे के रूप में देखने की कोशिश की.
AI के जरिए इसके नतीजे शानदार थे. AI ने एलन को बिल्कुल देसी दूल्हा बना दिया.
तस्वीरों में एलन अलग- अलग तरह की खूबसूरत शेरवानियां पहले किसी बारात के बीच में खड़े दिख रहे हैं.
कहीं सफेद तो कहीं प्रिंटेड शेरवानी में एलन काफी हैंडसम दिख रहे हैं. एक तस्वीर में तो वे घोड़ी पर भी सवार हैं.
इन फोटोज को Rolling Canvas नाम के पेज से शेयर किया गया है.
वहीं एक अन्य तस्वीर में उन्होंने शाहरुख खान के अंदाज में अपने हाथ फैलाए हुए हैं.