शादी तो करके रहूंगी... बाढ़ में सजधजकर उतरी दुल्हन, मेहमान भी दिखे तैयार

शादी तो करके रहूंगी... बाढ़ में सजधजकर उतरी दुल्हन, मेहमान भी दिखे तैयार

By-Aajtak.in

शादी ब्याह के बीच अगर बारिश हो जाए तो सारा कार्यक्रम खराब हो जाता है. वहीं अगर बाढ़ आ जाए तो शादी कैंसिल ही समझो.

लेकिन हाल में एक कपल ने बाढ़ के बीच भी अपनी शादी नहीं रोकी. 

इससे जुड़ा फिलीपींस का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बाढ़ के बीच ही दूल्हा- दुल्हन शादी के लिए पहुंचे हैं.

यहां चक्रवात टाइफून के चलते बाढ़ में भी सजीधजी दुल्हन चर्च में चली आ रही है.

पानी में दुल्हन का जोड़ा भीगा जा रहा है लेकिन कमाल तो ये है कि शादी में मेहमान भी पानी के बीच ही पहुंचे हैं.

छोटे से वीडियो में दिखता है कि दूल्हा- दुल्हन के परिवार को बाढ़ की परवाह भी नहीं, बल्कि उनका सारा ध्यान शादी पर है.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- शादी जरूरी है भले आपदा हो.

वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- दुल्हन सोच रही है- कुछ हो जाए शादी तो करके रहूंगी.