दिल तो बच्चा है जी..., गार्डन में पानी डालते हुए बच्चों की तरह मस्ती करने लगा बुजुर्ग कपल, VIDEO

By: Aajtak.in

शादीशुदा जोड़े अक्सर बुढ़ापे तक साथ रहने की दुआ करते हैं. साथ ही उम्मीद करते हैं रिश्ता हमेशा जवान  रहे.

हाल में इंस्टाग्राम पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हुआ जिसने लोगों के कपल गोल दिया.

इसमें फूलों में पानी डालते हुए बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी को चिढ़ाने के लिए पाइप से उसपर पानी डालता है.

इसके बाद तो मानो उनकी पत्नी के अंदर भी बचपना जाग जाता है और दोनों लगातार एक दूसरे पर पानी फेंकने लगते हैं. 

दूर से किसी ने कपल का ये प्यारा वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया. इसे @goodnews_movement ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों प्यारे कमेंट किए. किसी ने लिखा- बस जीवन के इस पड़ाव पर इतना ही खुश होना चाहता हूं.

 एक अन्य यूजर ने लिखा- दिल तो बच्चा है जी. चाहे उम्र कितनी भी हो जाए. मन में बचपना होना चाहिए.

एक यूजर ने लिखा- हमेशा के लिए एक दूजे के साथ एक सा रहना, ये प्यार नहीं तो क्या है?