कैंडिडेट वोट देने गया नहीं और 1 वोट से हारा चुनाव, बोला- मुझे जाने में शर्म आ रही थी

5 December 2023

Credit: pexels

वाशिंगटन के  रेनियर सिटी काउंसिल के लिए चुनाव में खड़े एक शख्स के साथ जो हुआ वह चर्चा का विषय बन गया.

ये वोटिंग 7 नवंबर को हुई थी और इसके नतीजों में डेमियन ग्रीन एक वोट से चुनाव हार गए.

सिर्फ एक वोट से चुनाव हारने पर दुख तो अधिक हुआ होगा लेकिन ग्रीन को और बुरा लगा क्योंकि वे वोट देने नहीं गए थे.

यानी अगर वे वोट दे देते तो जरूर जीत जाते. उनकी जगह इस चुनाव में रयान रोथ को जीत हासिल हुई.

जब ग्रीन से पूछा गया कि उन्होंने वोट क्यों नहीं दिया तो वे बोले- मुझे शर्म आ रही थी, ये बड़ा सेल्फ ऑब्सेस्ड लगता.

वहीं एक वोट से जीते रोथ ने कहा कि वे भी वोट देने नहीं जा रहे थे लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें जबरदस्ती भेजा

ग्रीन ने कहा कि वह रोथ को उनके नए पद के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

उन्होंने कहा- मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं. रोथ भी मेरी तरह समुदाय का भला ही चाहते हैं.