pexels ekaterinabelinskaya 4700383ITG 1743828912058

वॉशिंग मशीन हो जाएगी खराब, अगर साफ होने को डाल दी ये चीज

AT SVG latest 1

05 April 2025

pexels sarah chai 7282376ITG 1743828929513

आज के समय में वॉशिंग मशीन ने कपड़े धोने के काम को आसान बना दिया है. लेकिन, कई बार कुछ लोग इसमें कपड़े जैसा समझकर कुछ ऐसी चीजें भी डाल देते हैं, जिससे ये बर्बाद हो सकती है. 

Credit: Pexels

pexels tima miroshnichenko 8774556ITG 1743828941102

वैसे तो वॉशिंग मशीन के साथ ही यूजर गाइड दी जाती है और उसमें कई तरह की वार्निंग भी होती है कि किन चीजों को इसमें साफ किया जा सकता है और कौन सी चीज नहीं. 

Credit: Pexels

pexels rdne 5591585ITG 1743828925397

फिर भी कई सारी वैसी चीजों के बारे में लोग अनजान होते हैं, जिसे मशीन में डालने से ये खराब हो सकती है. ऐसे में वॉशिंग मशीन के विशेषज्ञ ने एक ऐसी चीज के बारे में बताया है, जिसे भूलकर भी मशीन में नहीं डालना चाहिए.

Credit: Pexels

pexels lisa anna 901356985 19916729ITG 1743828921243

वॉशिंग मशीन रिपेयर में महारथ हासिल तकनीशियन स्कॉट फ्लिंट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि भूलकर भी गीले बाथरूम मैट को वॉशिंग मशीन में साफ करने के लिए नहीं डालना चाहिए.

Credit: Pexels

pexels jvdm 1457847 1ITG 1743828918356

फ्लिंट को इस क्षेत्र में 20 सालों का अनुभव है. उनके अनुसार गीले होने पर बाथरूम मैट इतने भारी हो जाते हैं कि वे स्पिन पर कहर बरपा सकते हैं और इसे तोड़ सकते हैं. फिर इसके रिपेयर में काफी खर्च आ सकता है.

Credit: Pexels

pexels heyho 8142983ITG 1743828915588

उन्होंने कहा कि कोई भी फर्श कवरिंग मैट जो पानी को एब्जॉर्ब करता हो, उसे वॉशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए. इससे महंगे वॉशर टूट जाते हैं.

Credit: Pexels

pexels sarah chai 7282378ITG 1743828933325

बाथ मैट विशेष रूप से स्पिन बास्केट बेयरिंग पर प्रभाव डाल सकते हैं. अतिरिक्त वजन के कारण अक्सर स्पाइडर ब्रैकेट टूट जाता है, जो स्पिनिंग मैकेनिज्म को पकड़ता है.

Credit: Pexels

pexels alex tyson 919593032 19991856ITG 1743828909411

धुलाई के दौरान कुछ मैटों के लम्बे रेशे टूट जाते हैं और नाली को जाम कर देते हैं. उन्होंने कहा कि नाली मोटर की मरम्मत या बदलने में आम तौर पर काफी खर्च होता है.

Credit: Pexels