03 february 2024
Credit: instagram@pawstv313
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान करते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. ये वीडियो बाजार में सब्जी खरीदती एक छोटी बच्ची का है.
10000000_2538273776346336_6538463030672524697_n
10000000_2538273776346336_6538463030672524697_n
लेकिन कमाल की बात है कि बच्ची के साथ कोई गार्जियन नहीं बल्कि एक बंदर है.
ये बच्ची को संभालकर अलग- अलग दुकान पर ले जा रहा है और सब्जी खरीदने पर पैसे भी खुद चुका रहा है.
वीडियो इंस्टा पेज @pawstv313 पर शेयर किया गया है और इसमें बंदर की समझदारी देखते बनती है.
इसे अब तक 100 मिलियान यानी 10 करोड़ बार देखा जा चुका है.
लोग इस वीडियो पर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.