स्विमिंग पूल में उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक घोड़ा उसमें गिर गया. घोड़े को देखते ही पूल में नहाने जा रहे लोग भाग खड़े हुए.
सोशल मीडिया पर घोड़े को रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है. जहां के पास्को काउंटी फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट ने घटना का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
बताया गया कि घोड़ा दूसरे घोड़े से डरकर स्विमिंग पूल में कूद गया था. उसे बाहर निकालने के लिए जेसीबी टाइप एक मशीन बुलानी पड़ी.
फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पूल में गिरने के बाद फायरफाइटर्स ने घोड़े को पानी से बाहर निकाल लिया. घोड़ा अच्छी स्थिति में है. उसे कोई चोट नहीं आई है.
रेस्क्यू वाले वीडियो को 17 हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिले हैं. जानवर की जान बचाने के लिए यूजर्स रेस्क्यू टीम की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी ही सावधानी से रस्सी के सहारे घोड़े को हवा में उठाकर पानी से बाहर निकाला गया.
Credit: Pasco County Fire Rescue