02 Feb 2025
Credit-@samraat_andheriwala
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हिंदी गाने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं.
Credit-@samraat_andheriwala
इसी से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक ब्रिटिश शख्स ‘बोले चूड़ियां’ गाने को पूरे जोश के साथ गा रहा है.
Credit-@DharmaProduction
वीडियो को इंस्टाग्राम पर Samraat Andheriwala नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो यूके में रहते हैं. इसमें एक ब्रिटिश मजदूर एक बांस के ढांचे पर खड़ा होकर ‘बोले चूड़ियां’ गाने के बोल बड़े ही दिलचस्प अंदाज में गाता दिख रहा है.
Credit-@DharmaProduction
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@DharmaProduction
गाने के हर शब्द को पूरी फीलिंग के साथ गाने वाला यह शख्स सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.
Credit-@DharmaProduction
वीडियो में दिख रहा है कि जब म्यूजिक थोड़ी देर के लिए रुकता है, तो वह बेचैन होकर इशारों में इसे फिर से शुरू करने का इशारा करता है.
Credit-@DharmaProduction
एक यूजर ने मजाक में लिखा कि ये तो बस एक पंजाबी पाजी हैं, जो गलती से गोरे बॉडी में फंस गए हैं! वहीं किसी ने कहा कि इसका आधार कार्ड बनाओ, इंडिया में लाओ!
Credit-@DharmaProduction