दूल्हे ने पहनी 500 के नोटों की माला, इतनी लंबी कि 10 लोगों ने मिलकर उठाई! Video

01 April 2025

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे गौर से देखने पर कोई भी चौंक जाए. दरअसल, ये वीडियो नोटों की एक माला की है.

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625

इन दिनों ऐसी-ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसे देखकर आंखों पर भरोसा न हो.

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625

ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर @nasimkhan08625 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में दावा किया गया है कि माला में एक करोड़ रुपये गुंथे हुए हैं.

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625

इस वीडियो में 500-500 रुपये के नोटों की इतनी लंबी माला बनाई गई है कि इसका एक छोर छत पर खड़े एक लड़के के गले में है, तो दूसरा छोर नीचे कई मीटर दूर खड़े एक लड़के के पास.

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625

देखें वीडियो

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625

इस माला को 10 लोगों ने मिलकर उठाया हुआ है. पहली बार वीडियो देखने पर पता ही नहीं चलता है कि ये इतना लंबा पट्टा आखिर है क्या चीज?

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625

गौर से देखने पर पता चलता है कि ये नोटों की बनी माला है, जिसे पहनने के लिए दूल्हे को छत पर खड़ा होना पड़ा है.

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625

माला में इतने सारे 500-500 के नोट गुंथे हुए हैं कि इसे गिन पाना मुश्किल है. इतने सारे नोट इतनी लंबी माला में लगे हैं कि इसे गिनने में घंटे से ज्यादा लग जाए.

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625

नोटों की बनी इतनी लंबी माला शायद ही किसने अब तक देखी होगी. हालांकि, ये खबर सिर्फ वायरल रील के आधार पर बनाई गई है. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि Aajtak.in नहीं करता है.

Credit: Instagram/ @nasimkhan08625