त्योहार पर मौत से खिलवाड़!  सिलेंडर के नीचे लगाया सुतली बम और फिर...

1 November 2024

Credit: @ hind_manjeet

सोशल मीडिया पर त्योहार शुरू होते ही उससे जुड़े तरह-तरह के रील्स और वीडियो वायरल होने लगते हैं. ऐसा ही पटाखा जलाने का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. 

Credit: @ hind_manjeet

दिवाली से कुछ दिन पहले से आतिशबाजी करने के तरह-तरह तरीके बताकर उसके रील्स इंटरनेट पर पर वायरल होने लगते हैं.

Credit: @ hind_manjeet

इनमें से कुछ तो लोगों को अच्छी जानकारियां देते हैं. वहीं कुछ सिर्फ व्यूज के चक्कर में इस हद तक खतरनाक स्टंट करते हैं कि किसी की जान पर बन आए.

Credit: @ hind_manjeet

ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर @ hind_manjeet के नाम से पोस्ट किया गया है. हालांकि ये वीडियो दिवाली से पहले का है. इसे सिलेंडर Vs सुतली बम कैप्शन के साथ पोस्ट किया है.

Credit: @ hind_manjeet

देखें वीडियो

Credit: @ hind_manjeet

इसमें सुतली बम छोड़ने का जो तरीका दिखाया गया है, वो काफी खतरनाक है. वीडियो में दिखाया गया है कि पहले एक छोटा सा गड्ढा खोदकर उसमें सुतली बम रख दिया जाता है.

Credit: @ hind_manjeet

सुतली बम में आग लगाकर एक लड़का उसके ऊपर गैस सिलेंडर लाकर रख देता है. फिर वहां से कुछ दूर जाकर खड़ा हो जाता है.

Credit: @ hind_manjeet

इसके बाद तेज धमाका होता है और सिलेंडर काफी ऊंचाई तक ऊपर हवा में उछल जाता है.  फिर नीचे धड़ाम से गिर जाता है. वीडियो में दिखाया गया सिलेंडर भरा हुआ है या खाली. ये नहीं पता चल पाया.  (ये स्टोरी वायरल वीडियो आधार पर बनाई गई है. )

Credit: @ hind_manjeet