60 साल से नहीं सोया ये शख्स! बताया 1962 की कौन सी घटना के बाद ऐसा हुआ

60 साल से नहीं सोया ये शख्स! बताया 1962 की कौन सी घटना के बाद ऐसा हुआ

Credit- Youtube

एक शख्स ने दावा किया है कि वो बीते 60 साल से नहीं सोया है. वो साल 1962 से जागा हुआ है.

ये शख्स वियतनाम में रहता है. उसकी उम्र 80 साल है और नाम थाई नगोक है.

उनका कहना है कि उन्हें 60 साल पहले बुखार आया था, जिसके बाद वो चाहकर भी सो नहीं पाते हैं.

थाई के परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों ने उन्हें कभी सोते हुए नहीं देखा. डॉक्टरों की मदद भी उनके काम नहीं आई.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला परमानेंट इनसोमनिया का माना जा रहा है.

थाई का कहना है कि न सोने के कारण उन्हें कभी किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है.

रिपोर्ट में एक यूट्यूर ड्रू विन्सकी के हवाले से कहा गया है कि थाई को याद नहीं है कि वो आखिरी बार कब सोए थे.

थाई का कहना है कि वो ग्रीन टी और राइस वाइन का सेवन करते हैं, जिससे उन्हें एनर्जी मिलती है.

उनके रिश्तेदार कहते हैं कि उनके हाथ पर वियतनाम युद्ध के दौरान चोट आई थी. वो सोने के लिए बेताब हैं.

यूट्यूबर ने कहा कि उन्हें लगता है कि नींद न आने का कारण 1955 से 1975 तक चले युद्ध के चलते हुआ PTSD (Post-traumatic stress disorder) हो सकता है.

थाई पूरे दिन खेतो में काम करते हैं. फिर रात में वाइन बनाते हैं. वो अपने पूरे 24 घंटों का सही से इस्तेमाल करते हैं.

थाई के रिश्तेदारों का कहना है कि वो सोने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कर पाते. आंखें बंद करते हैं, मगर नींद नहीं आती.