VIDEO: टॉफी खाते ही अजीब हरकत करने लगी महिला, बोली- ये कैंडी दुनिया की सबसे...

VIDEO: टॉफी खाते ही अजीब हरकत करने लगी महिला, बोली- ये कैंडी दुनिया की सबसे...

Credit: instagram@snapdatmedia

सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते हैं.

हाल में ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक महिला एक प्रकार की टॉफी को चख कर अपना रिएक्शन रिकॉर्ड कर रही है.

महिला एक कार के अंदर ये वीडियो बना रही है और एक खास तरह की कैंडी का रिव्यू दे रही है. 

वीडियो में इस कैंडी को खाते ही वो इतना अजीब रिएक्शन देती है कि कोई भी हैरान रह जाए.

वह आंखें बंद कर अपने शरीर को अजीब सा मरोड़ लेती है.

दरअसल, वह दुनिया की सबसे खट्टी कैंडी चखने के चलते ऐसा कर रही है.

महिला के वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- इतनी भी क्या खट्टी थी कैंडी?

किसी और ने लिखा- भाई मुझे भी इसे चखना है.