25 Sept 2024
credit: instagram@tamannahkohli786786
सोशल मीडिया पर अक्सर कई प्रैंक वायरल होते हैं जिसमें सामने वाला शख्स भड़क जाता है.
हाल में एक वायरल वीडियो में ऐसा ही माहौल बिगड़ गया.
इसमें एक शख्स सड़क पर शर्ट उतारता है और अपने पार्टनर के साथ जा रही महिला को मसल्स दिखाने लगता है.
इतने में महिला के साथ वाला शख्स उस आदमी को धक्का देता है तो महिला कहती है- मैं देखती हूं इसको.
वह उसे थप्पड़ जड़ते हुए कहती है- मुझे क्या बॉडी दिखा रहा है, शर्ट पहन, ये कहीं और दिखाना.
वह उसे पीछे जाकर दो तीन थप्पड़ जड़ देती है.
ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता. ये स्क्रिप्टेड भी हो सकता है.