Credit- Instagram/sachkadwahai
सोशल मीडिया पर एक रोबोट का वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक रोबोट को नदी का कचरा साफ करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसके कैप्शन में लिखा है कि चीन ने एक स्मार्ट और पानी की सतह की सफाई करने वाले रोबोट का आविष्कार किया है.
यह पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी काम का है. इसे झील, नदी, जलाशयों, पार्क, तटीय जल और अन्य जलीय स्थानों को साफ करने में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसे पानी में तैरती वस्तुओं और कचरे को इकट्ठा करने के लिए डिजाइन किया गया है. वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है.
उन्होंने अपने पोस्ट में ऐसे इनोवेशन के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही ऐसे किसी भी स्टार्टअप में निवेश करने में रुचि व्यक्त की, जो ऐसे रोबोट बनाना चाहते हैं.
WhatsApp Video 2024-02-04 at 112727 AM
WhatsApp Video 2024-02-04 at 112727 AM
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रोबोट पानी में पड़े कचरे और धूल को साफ कर रहा है. इसे वो अपने अंदर स्टोर कर रहा है.