Screenshot 2024 02 04 113601

नदी को साफ करता दिखा ROBOT, खुद उठाया कचरा, देखें VIDEO

AT SVG latest 1

Credit- Instagram/sachkadwahai

pexels photo 8294618

सोशल मीडिया पर एक रोबोट का वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक रोबोट को नदी का कचरा साफ करते हुए देखा जा सकता है.

pexels tara winstead 8386440

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

pexels keegan checks 16444262

इसके कैप्शन में लिखा है कि चीन ने एक स्मार्ट और पानी की सतह की सफाई करने वाले रोबोट का आविष्कार किया है. 

pexels photo 373543

यह पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी काम का है. इसे झील, नदी, जलाशयों, पार्क, तटीय जल और अन्य जलीय स्थानों को साफ करने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Screenshot 2024 02 04 113601

इसे पानी में तैरती वस्तुओं और कचरे को इकट्ठा करने के लिए डिजाइन किया गया है. वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है.

उन्होंने अपने पोस्ट में ऐसे इनोवेशन के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही ऐसे किसी भी स्टार्टअप में निवेश करने में रुचि व्यक्त की, जो ऐसे रोबोट बनाना चाहते हैं.

WhatsApp Video 2024-02-04 at 112727 AM

WhatsApp Video 2024-02-04 at 112727 AM

Screenshot 2024 02 04 112555

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रोबोट पानी में पड़े कचरे और धूल को साफ कर रहा है. इसे वो अपने अंदर स्टोर कर रहा है.