आपने अमूमन धधकते लावा की तस्वीरें और वीडियो देखी होंगी, जो लाल नारंगी रंग का होता है. लेकिन क्या कभी नीले रंग का लावा देखा है?
अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे एक फोटोग्राफर ने बनाया है.
फोटोग्राफर ओलिवियर ग्रुनेवाल्ड ने इस वीडियो को बनाया है. उन्होंने कावाह इजेन ज्वालामुखी में होने वाले विस्फोटों को वीडियो में कैद किया.
ये जगह इंडोनेशिया में मौजूद है. नेशनल ज्योग्राफिक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीला चमकदार लावा वास्तव में सल्फ्यूरिक गैसों के जलने से बन रहा है.
यह वीडियो कुछ साल पहले बनाया गया था और एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा था, जिसे ग्रुनेवाल्ड ने जिनेवा की सोसाइटी फॉर वोल्केनोलॉजी के साथ रिलीज किया था.
इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले वीडियो में ज्वालामुखी से तेजी से निकलने वाली नीली लपटों को देखा जा सकता है.
आईएफएल साइंस के अनुसार, इजेन ज्वालामुखी किसी भी अन्य ज्वालामुखी की तरह ही है, लेकिन इससे निकलने वाला नीला लावा चट्टान में सल्फर की प्रचुरता के कारण है.