अचानक उठे और भांगड़ा करने लगे ऑफिस के कर्मचारी, जानें क्या है माजरा, VIDEO

अचानक उठे और भांगड़ा करने लगे ऑफिस के कर्मचारी, जानें क्या है माजरा, VIDEO

 2 August 2023

By: Aajtak.in

सोशल मीडिया पर एक ऑफिस के अंदर का एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है. मजेदार इसलिए क्योंकि इसमें सब काम करने की जगह डांस कर रहे हैं.

Hype Gym में पार्टनर साहिल शर्मा ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और बताया कि वे ऐसे दफ्तर की कल्पना करते थे.

ऑफिस की तरफ से काम के दबाव को कम करने के लिए ये सेशन रखा गया था.

वीडियो में साहिल शर्मा बेहद उत्साह के साथ ऑफिस के कर्मचारियों को भांगड़ा सिखाते नजर आ रहे हैं और कमरे को ऊर्जा से भर रहे हैं।

सारे कर्मचारी सिंगर गुप्ज़ सेहरा के पंजाबी गाने "लेबल ब्लैक" की धुन पर थिरक रहे हैं.

तीन दिन पहले शेयर किए गए वीडियो को 29 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

लोगों ने वर्क प्रेशर को कम करने की ऑफिस की इस कोशिश की सराहना की.