BSF जवान ने बिना आग के पका दिया पापड़, राजस्थान में गर्मी का तांडव, VIDEO

22 May 2023

Credit: PTI

देशभर में गर्मी ने कहर मचा रखा है. पारा इतनी तेजी से चढ़ रहा है कि घरों से निकलना मुश्किल है.

इस सबके बीच राजस्थान के बीकानेर से जो वीडियो सामने आया है वह हैरान करने वाला है.

इसमें रेगिस्तान में ड्यूटी पर तैनात एक BSF जवान गर्मी का हाल दिखाने के लिए रेत के अंदर पापड़ को रख देता है.

थोड़ी है देर में वह रेत हटाकर देखता है तो पापड़ पक चुका होता है.

वह उसे तोड़कर उसका क्रिस्प दिखाता है.

वीडियो हैरान करने वाला है क्योंकि इतनी अधिक गर्मी आम जनजीवन के लिए बड़ी मुसीबत है.

लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.