सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं.
ताजा वीडियो एक प्लेन के कॉकपिट से पायलट द्वारा बनाया गया है.
वीडियो इतना खूबसूरत है कि सोशल मीडिया यूजर्स इसकी तुलना जन्नत से कर रहे हैं.
रात को बनाए गए इस वीडियो में बादलों के नीचे जमीन पर लाइटें चमक रही हैं.
ये लैंडिंग तुर्की में हुई और क्लिप पायलट बेडरेटिन सैगडिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.
सैगडिक के इस वीडियो पर लोग ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.
कई लोग पायलट के मजेदार प्रोफेशन की तारीफ कर रहे हैं. वे कह रहे हैं - नौकरी हो तो ऐसी हो.