हॉरर मूवी में पियानो ही क्यों बजता है... ढोलक, तबला क्यों नहीं?

22 Aug 2025

Photo: Pixabay

चाहे इंटरनेशनल फिल्म हो या बॉलीवुड की फिल्म... अगर फिल्म हॉरर है तो उसमें साउंड के लिए पियानो का यूज होता है. क्या आप जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण क्या है?

Photo: Pixabay

जब भी कोई हॉरर फिल्म बनाई जाती है पियानो की धुन को ही अक्सर प्राथमिकता दी जाती है.

Photo: Pixabay

 जब भी किसी सीन के दौरान पियानो की धुन सुनाई देती हैं तो यह पियानो की टोन हॉरर मूवी में इंट्रेस्ट जगाने में मदद करती है.

पियानो की टोन डर पैदा करती है.

Photo: Pixabay

पियानो की आवाज हमें यह महसूस करा सकती है कि अब कुछ दिलचस्प होने वाला है, जिससे मूवी के सस्पेंस बढ़ाने में मदद मिलती है.

Photo: Pixabay

Stringandtins की एक रिपोर्ट के अनुसार हमें अकेलेपन का अहसास दिलाने के लिए Huge Reverb इफेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

डराने वाले sound effects

Photo: Pixabay

हॉरर फिल्म के लिए साउंड डिजाइनर डर और सस्पेंस जगाने वाली आवाजों का इस्तेमाल करते हैं.

Photo: Pixabay

फिल्म के सीन में रात का सन्नाटा, डरावनी आवाजें और पियानो का कॉम्बिनेशन फिल्म को हॉरर बनाने में मदद करता है.

Photo: Pixabay