taliban
aajtak logo

यूएस ने छोड़े हथियार, पर तालिबान बेचेगा कबाड़!

By: Pooja Saha 2nd September 2021
taliban weapon

अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से जाने के बाद देश पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है. 

US Army left afghanistan

अमेरिकी सेना अपने पीछे बड़ी मात्रा में हथियार और सैन्य उपकरण छोड़ गई है. 

junk

हालांकि, तालिबान के लिए अधिकांश उपकरण अब महज कबाड़ बनकर रह गए हैं. 

जमीन पर बख्तरबंद गाड़ियों से लेकर आसमान में युद्धक विमान तक तालिबान के कब्जे में हैं. 

फाइटर प्लेन, चॉपर और ऑटोमेटिक राइफल्स भी तालिबान लड़ाकों के हाथ में हैं. 

हालांकि, अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से जाते-जाते इनमें से बहुत सारे उपकरण को कबाड़ करके गई है.

अमेरिकी सेना ने उन सभी विमानों और रॉकेट डिफेंस सिस्टम को डैमेज कर दिया है जिनका इस्तेमाल हो सकता था. 

afghanistan

अमेरिकी सेना के मुताबिक, वो जो भी हथियार काबुल एयरपोर्ट पर छोड़कर आए हैं, उन्हें कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है. 

अमेरिकी सेना के जाने के बाद एयरपोर्ट पर तालिबानी लड़ाके दाखिल हुए और खराब खड़े हेलीकॉप्टर की जांच की. 

अफगानिस्तान से जाते समय अमेरिका ने 73 एयरक्राफ्ट्स और 27 Humvees को खराब कर दिया था. 

अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबानी तमाम सैन्य उपकरणों और साजो सामान को देखने पहुंच गए. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है मानों 'हथियारों का कबाड़' इकट्ठा हो गया है.

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...