11 April 2025
Credit: Pinterest
आपने टीवी सीरियल और कई शोज में मर्डर मिस्ट्री की कहानी देखी होगी. कई बार ऐसी घटना काफी दर्दनाक और चौंकाने वाली होती है.
हाल ही में अमेरिका के सबसे पुराने सीरियल किलर में से एक ने 17 सालों के बाद एक मर्डर को लेकर खुलासा किया है.
78 साल के गैरी माइकल हिल्टन नाम के सीरियल किलर को चार लोगों की जघन्य हत्याओं के लिए दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद उन्हें 'नेशनल फॉरेस्ट सीरियल किलर' का नाम दिया गया.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि 17 साल बाद उस किलर ने अपनी चुप्पी तोड़ स्वीकार किया है कि उसने ही चेरिल डनलप की हत्या की थी, जिसके लिए उन्हें अप्रैल 2011 में मौत की सजा मिली थी.
सीरियल किलर हिल्टन ने बताया कि उसने ही कहाजिस महिला को मारा था. वह एक धार्मिक ईसाई महिला थी. इसके साथ ही डनलप एक नर्स और संडे स्कूल शिक्षिका भी थीं,
जब वे 3 दिसम्बर 2007 को काम पर नहीं आई तो किसी ने उनके लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई थी.
15 दिसंबर को महिला की कार सड़क के किनारे लावारिस हालत में मिली और उनकी डेड बॉडी क्षत-विक्षत हालत में अपालाचिकोला राष्ट्रीय वन में मिला था.
शिकारियों को 46 वर्षीय महिला का धड़, उसके सिर और हाथों के स्थान से लगभग सात मील दूर मिला.
जब सीरियल किलर से पूछा गया कि "आपने चेरिल डनलप की हत्या की है तो हिल्टन ने जवाब दिया- "हां, मैंने ऐसा किया है, और मुझे यह बताने में खुशी होगी कि मैंने ऐसा किया है.
इससे पहले उसने फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया में हुई चार हत्याओं में से केवल तीन की ही बात कबूल की थी. जब स्कॉट ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने कहा: "ठीक है, मैं किसी और की तरह नहीं हूं.
उसने स्वीकार किया कि उनमें एक समाज विरोधी व्यक्ति का अंश मौजूद है. हत्यारे ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट का सामना कर रहा था, जिसमें कंजेस्टिव हार्ट फेलियर भी शामिल था, वे यह कर रहा हूं, क्योंकि वे जल्द ही मरने वाला है.