11 APRIL 2025
Credit: X ( Twitter)
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि अंतिम संस्कार के वक्त परिवार के लोग ताबूत के साथ कब्र में गिर गए.
यह घटना फिलाडेल्फिया में बेंजामिन एविलेस के अंतिम संस्कार के दौरान हुई. जब ताबूत उठाने वाले ताबूत को जमीन में उतारने का प्रयास कर रहे थे, तो मंच ढह गया, जिससे सभी लोग कब्र में गिर गए.
अंतिम संस्कार के वक्त एविलेस का बेटा धंस गया और उसका चेहरा मिट्टी में धंस गया, जबकि उसके पिता का ताबूत उसके ऊपर पड़ा था.
इस दौरान ताबूत उठाने वाले कई लोग घायल हो गए, जिसमें उनके पैर, हाथ और पीठ पर काफी चोटें आईं हैं. हालांकि, ताबूत के उस पर गिरने के बाद एविलेस के बेटे को सबसे ज्यादा चोटें आईं.
बेंजामिन एविलेस को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार और दोस्त ग्रीनमाउंट कब्रिस्तान में इकट्ठे हुए थे. जिनकी 21 मार्च को हार्ट संबंधी बीमारी से पीड़ित होने के बाद मृत्यु हो गई थी.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, दफनाने के दौरान जो कुछ हुआ, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एविलेस की बेटी मैरिबेल रोड्रिगेज ने बताया, "ताबूत उसके ऊपर पड़ा था और मिट्टी में अपना चेहरा दबा था. कब्रिस्तान और अंतिम संस्कार गृह की लापरवाही से परेशान रोड्रिगेज ने माफ़ी की मांग की है.
उनका कहना है कि अंतिम संस्कार के दौरान प्लेटफॉर्म हिल रहा था. लकड़ी पूरी तरह गीली और भीगी हुई थी. मुझे लगता है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. समारोह में बाधा आने के कारण कुछ भी ठीक से नहीं किया गया.