11 March 2025
Credit-@stephbohrer
अमेरिकी इंफ्लुएंसर स्टेफ बोहरर हाल ही में एक वीडियो को लेकर वायरल हो गईं, जिसमें उन्होंने एक पायलट से मिले नोट को शेयर किया था.
Credit-@stephbohrer
दरअसल, इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में स्टेफ ने एक नैपकिन दिखाई, जिस पर हाथ से लिखा था-मैंने पूरी दुनिया देखी है, और तुम इसमें सबसे खूबसूरत महिला हो.
Credit-@stephbohrer
देखते ही देखते नैपकिन पर लिखा यह प्यार भरा लव लेटर वायरल हो गया, और लोग जानने लगे कि इसे किसने लिखा है.
Credit-@stephbohrer
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@stephbohrer
बोहरर का दावा है कि यह नोट एक पायलट ने उनकी टेबल पर रखकर बिना कुछ कहे चला गया. उनके मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वह एयरपोर्ट पर बैठी थीं.
Credit-@stephbohrer
लेकिन कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा. उनका कहना था कि यह किसी के लिए बेहद निजी पल हो सकता है. कुछ ने इसे बनावटी भी बताया.
Credit-@stephbohrer
जब मामला ज्यादा बढ़ गया, तो स्टेफ बोहरर ने एक फॉलो-अप वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पायलट उनकी फ्लाइट का ऑपरेटिंग पायलट नहीं था और वह उसे ठीक से देख भी नहीं पाईं.
Credit-@stephbohrer
उन्होंने माफी मांगी और कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह शख्स चाहता था कि यह खबरों में आए, और इसके लिए मैं वास्तव में माफी चाहती हूं.
Credit-@stephbohrer
बोहरर ने आगे कहा कि उन्होंने यह वीडियो सिर्फ इसलिए शेयर किया था क्योंकि उन्हें यह एक खूबसूरत पल लगा, लेकिन इसके लिए मैं माफी चाहती हूं.
Credit-@stephbohrer