कैमरे में कैद हो गया ब्रह्रांड का
सबसे
बड़ा विस्फोट
पृथ्वी से एक अरब प्रकाश वर्ष दूर विशाल गामा-रे विस्फोट को कैमरे में कैद किया गया है.
खगोलविदों का कहना है कि ये कैमरे पर कैद हुआ ब्रह्रांड का सबसे बड़ा विस्फोट है.
इस विस्फोट के वीडियो के लिए हाई एनर्जी स्टीरियोस्कोपिक सिस्टम टेलीस्कोप की मदद ली गई.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो रिलीज होने के बाद से ही काफी वायरल हो रहा है.
लगभग दो मिनट के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
गामा-रे के विस्फोट की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए नई पीढ़ी के उपकरण अच्छा काम कर रहे हैं
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इतना बड़ा विस्फोट पहले कभी नहीं देखा गया था.
चेरेनकोव टेलीस्कोप को भी गामा-रे विस्फोट के लिए कारगर माना जा रहा है.
Heading 3
इस वीडियो से ब्रह्रांड से जुड़ी नई जानकारियां भी हासिल की जा सकती हैं.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
पेंटर ने तस्वीर में कर दी हैं 5 गलतियां, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
लंदन नहीं, मुंबई है ज्यादा सुरक्षित शहर... कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल
तस्वीर के बीच छिपा है अंगूर, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
चेन्नई की 28वीं मंजिल पर रहता है बछड़ा, वीडियो वायरल