पैरों से रौंदा, गंदी बाल्टी में डाला और..., देख लीजिए कैसे बनता से सोया चाप, VIDEO

07 Aug 2024

Credit- instagram@foodiee_sahab

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो एक सोया चाप फैक्ट्री का है जिसमें इसके मेकिंग का पूरा प्रोसेस दिखाई पड़ रहा है.

ये प्रोसेस ऐसा है कि सोया चाप खाने के शौकीनों को घिन आ जाए.

कुछ कारीगर नंगे हाथों और पांव से इसे कभी रौंद रहे हैं तो कभी गंदी बाल्टी में डाल रहें है.

वे इसके पेस्ट को विशाल मशीन में डालते हैं जो शायद कब से धुली नहीं है.

फिर वे पेस्ट के एकदम नजदीक बैठकर इसे स्टिक में लपेटने लगते हैं.

पूरी प्रक्रिया इतनी गंदी दिख रही है कि आपके होश की उड़ जाएं.

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे चाप दोबारा नहीं खाएंगे.