By: Aajtak.in

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने की ऐसी हरकत, हक्का-बक्का रह गए अंकल! VIDEO

डीएमआरसी (DMRC) के विरोध के बावजूद भी कुछ लोग दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में रील या वीडियो बनाना बंद नहीं कर रहे हैं. 

आए-दिन दिल्ली मेट्रो में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. इसमें एक लड़की मेट्रो कोच के अंदर डांस करती नजर आ रही है.


वो 'अस्सलाम-ए-इश्कुम' सॉन्ग पर डांस कर रही है. खचाखच भरी मेट्रो में लड़की को डांस करते देख यात्री हैरान रह गए. इस बीच एक बुजुर्ग शख्स का रिएक्शन वायरल हो गया. 

वो हैरानी भरी नजरों से मेट्रो में हो रही इस हरकत को देख रहे थे. यूजर्स लड़की के डांस से ज्यादा अंकल के रिएक्शन की बात कर रहे हैं. 

 कुछ लोगों ने कहा- अंकल का रिएक्शन देखने लायक था. वहीं, कुछ ने लड़की को फटकार लगाई.

वीडियो को 'परी शर्मा' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. इस अकाउंट पर मेट्रो में डांस करने के कई और वीडियोज भी मौजूद हैं. 

एक वीडियो में मेट्रो कोच के अंदर दो लड़कियां डांस करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में  'कमरिया' गाना चल रहा है. 

हाल ही में दो लड़कों का वीडियो सामने आया था, जो दिल्ली मेट्रो के बंद होते गेट को पैरों से जबरन रोक रहे थे. इस हरकत को DMRC ने दंडनीय अपराध बताया था. 

इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के अजीबोगरीब वीडियो सामने आ चुके हैं. कभी कोई कपल KISS करता दिखाई देता है तो कोई लड़ाई-झगड़ा करते. 

हाल ही में 'बिकिनी गर्ल' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मेट्रो में बिकिनी पहनकर यात्रा करने पर काफी बवाल मचा था. 

(Credit: pari_sharma2319/Instagram)