अपने को Alien समझती है ये लड़की, खुद का किया ऐसा हाल, Photos 

25 October 2023

credit- instagram@lhouraii

दुनिया में एक से एक अजीब लोग हैं. कोई अजीब कपड़ों के चलते चर्चित रहता है तो कोई ढेरों टैटूज के कारण.

इसी तरह यूके के ब्रैडफोर्ड की एक महिला Lhouraii Li चर्चा में है. ये इतनी अजीब है कि इसे लोग एलियन तक बुलाते हैं

दरअसल ली ने एलियन जैसा दिखने के लिए खुद अपने शरीर को नीले रंग में रंग लिया है.

वे पिछले 5 सालों से रोज खुद को पेंट करती हैं. ये एक तरह का मेकअप है लेकिन वह अजीब दिखती हैं- मानो सचमुच एलियन हो.

वे अपने इंस्टाग्राम  @lhouraii पर अपनी ढेरों तस्वीरें पोस्ट करती हैं.

ली कहती हैं कि 'मुझे लगता है कि मैं गलती से इंसान बनकर पैदा हो गई हूं. मुझे इंसानों सा दिखना पसंद नहीं है.'

ली ने कहा- मुझे तो हाथ पैर भी पसंद नहीं. एक रौशनी का गोला सा बनकर जीना चाहती हूं.

उन्होंने कहा दूसरों से फर्क नहीं पड़ता. मेरा पार्टनर और मेरे कुत्ते बिल्ली मुझे पसंद करते हैं यही काफी है.