23 Mar 2025
Credit: META
लंदन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला को फंड रेज करने के लिए अपना नाम बदलना काफी महंगा पड़ा.
Credit: Credit name
दरअसल, 16 साल पहले लंदन की एक महिला ने अपना नाम बदलकर "पुडसे बियर" कर लिया था. अब (यूनाइटेड किंगडम का आंतरिक मंत्रालय) उस महिला को पासपोर्ट देने से मना कर दिया है.
Credit: Credit name
लंदन में रहने वाली 53 वर्षीय एलीन डी बोंट ने 2009 में चिल्ड्रन इन नीड फंड रेजिंग नीलामी के हिस्से के रूप में अपना नाम बदलकर पुडसे बियर रख लिया.
Credit: Credit name
चैरिटी के लिए पैसे जुटाने के लिए, एलीन ने eBay पर एक नीलामी आयोजित की, जहां उसने 50 नामों की एक लिस्ट पेश की और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले द्वारा चुने गए नामों में से किसी एक को लेने का वादा किया.
Credit: Credit name
यू.के. डीड पोल सर्विस ने 4,000 पाउंड की बोली लगाकर नीलामी जीत ली और एलीन आधिकारिक रूप से अपना नाम बदल कर पुडसे बियर रख लिया है.
Credit: Credit name
ब्रिटिश महिला को कॉपीराइट उल्लंघन की संभावना के कारण मंत्रालय ने पासपोर्ट देने से मना कर दिया गया है.
Credit: Credit name
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों का तर्क है कि यह नाम "तुच्छ (Insignificant) है और कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन कर सकता है.
Credit: Credit name
बैंकों से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक हर संस्था ने उसके नाम परिवर्तन को मान्यता दे दी है. लेकिन, पासपोर्ट ऑफिस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Credit: Credit name
बेयर ने पहली बार 2009 में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि मेरे सभी डॉक्यूमेंट, बिल और यहां तक कि मेरा बिजनेस भी इसी नाम से चलता है, लेकिन पासपोर्ट ऑफिस नहीं मानता."
Credit: Credit name
मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "सभी पासपोर्ट आवेदनों पर उनकी व्यक्तिगत योग्यता के आधार पर विचार किया जाता है और आधिकारिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप उनका मूल्यांकन किया जाता है.
Credit: Credit name