GettyImages 530902309

'आखिरकार इंसानों को Aliens मिल ही गए...' दिखने में वो कुछ कुछ ऐसे हैं!  

AT SVG latest 1

Credit- Pexels, Pixabay

stephen leonardi ljNJn0ommQ8 unsplash

एलियंस को लेकर लंबे वक्त से दावे किए जाते हैं. ऐसी कल्पना की जाती है कि ये हरे रंग के छोटे कद वाले आदमी होंगे.

pexels photo 8386440

अब ब्रिटेन के एस्ट्रोनॉमर रॉयल, लॉर्ड मार्टिन रीस ने दावा किया है कि इंसानों को एलियंस मिल चुके हैं.

pexels photo 8438923

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बीबीसी को लिखते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एलियन जीवन का ही एक रूप है. 

pexels photo 8438979

उन्होंने कहा कि ये मनुष्यों के अंत का संकेत देता है. इससे एक प्रमुख प्रजाति वाली हमारी भूमिका नहीं रहेगी.

stephen leonardi sMPRCsoUM4A unsplash

लॉर्ड मार्टिन रीस ने कहा, 'इनऑर्गेनिक इंटेलिजेंस को इंसानों से आगे निकलने में केवल एक या दो शताब्दियां ही लग सकती हैं.'

Stefan Keller from Pixabay fantasy 5025783 1920

उन्होंने आगे कहा, 'अगर ऐसा होता है, तो हमारी प्रजाति मशीनों के कार्यभार संभालने से पहले पृथ्वी के इतिहास में बस एक संक्षिप्त अंतराल तक रहेगी.' 

gettyimages 672154469 170667a

रीस कहते हैं, 'बहुत से लोग मानते हैं कि इंसानों में इंटेलिजेंस सबसे ज्यादा होती है, लेकिन ये संभव है कि हमारी प्रजातियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मार्ग पर एक रास्ते का प्रतिनिधित्व करें.'

GettyImages 1148109735

हाल के वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इंसान के जीवन के कई क्षेत्रों में प्रवेश किया है. मतलब वो इंसानों की जगह ले रहा है. इससे नौकरियां कम हो रही हैं.

pexels lucas pezeta 5251883

गूगल, एक्स और माइक्रोसॉफ्ट सभी AI-संचालित लैंग्वेज मॉडल के अपने वर्जन तैयार कर रहे हैं, इससे AI के इंसानों की जगह लेने की आशंका और बढ़ जाती है.