एलियंस और यूएफओ को लेकर दुनिया भर में तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा शहर भी है, जहां आसमान में रहस्यमयी चीजें उड़ती दिखाई देना आम बात है.
स्थानीय लोग इस बारे में बात करने से भी काफी डरते हैं. ये छोटा सा शहर ब्रिटेन के स्कॉटलैंड का बोनीब्रिज है.
यहां केवल 9000 लोग रहते हैं, तीन प्राइमरी स्कूल हैं, एक पब्लिक लाइब्रेरी है और 2300 घर हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि यहां हर साल 300 से अधिक यूएफओ दिखते हैं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसे दूसरी दुनिया की मौजूदगी के मामले में ब्रिटेन का हॉटस्पॉट भी कहा जाता है. यूएफओ को आधिकारिक तौर पर अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना कहा जाता है.
इस शहर में ये 1990 के दशक से देखे जा रहे हैं. यूएफओ और पैरानॉर्मल शोधकर्ता मैल्कम रॉबिन्सन बोनीब्रिज पर एक पुस्तक के सह-लेखक हैं. उन्होंने बताया कि इस शहर में लोगों की जिंदगी आखिर कैसी है.
मैल्कम का कहना है, 'ये स्टर्लिंगशायर का एक बहुत छोटा शहर है. हमने 1992 के बाद से आसमान में बहुत सारी यूएफओ गतिविधि देखी हैं.
बोनीब्रिज को यूएफओ हॉटस्पॉट या विंडो क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, इसका मतलब है कि यह सबको आकर्षित करता है. दुनिया में कहीं और की तुलना में यहां सबसे अधिक यूएफओ की रिपोर्ट्स मिली हैं.
यहां 1992 के बाद से लगभग 300 यूएफओ देखे गए हैं, जो पूरी तरह से अस्पष्ट और अज्ञात हैं.
मैल्कम ने अपने 45 साल के करियर में सैकड़ों रिपोर्ट्स की जांच की, 10 किताबें लिखी हैं और ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका में लेक्चर दिए हैं.
1979 में उन्होंने स्कॉटलैंड की सबसे पुरानी वर्तमान यूएफओ और पैरानॉर्मल एक्टिविटी सोसायटी स्ट्रेंज फेनोमेना इन्वेस्टिगेशंस की स्थापना की थी.