खेत में 'देसी WWE'? लोग बोले- ये तो ओरिजनल से ज्यादा शानदार
रिंग के अंदर WWE की फाइट आपने काफी बार देखी होगी. लेकिन, कभी आपने खेत में 'WWE की फाइटिंग' होते हुए देखी है?
हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. ये काफी मजेदार है. इसमें दो शख्स कीचड़ में WWE के अंदाज में फाइट करते दिख रहे हैं.
इसके साथ ही वीडियो में WWE की कमेंट्री को इतना परफेक्टली सिंक किया गया कि आपको ये वीडियो देखकर असली WWE फाइटिंग का मजा मिलेगा.
पंजाब के इस वीडियो को @thind_akashdeep नाम के ट्विटर अकॉउंट से शेयर किया गया है.
इसमें दोनों युवक पूरी तरह कीचड़ में सने हुए हैं और किसी प्रोफेश्नल की तरह लड़ रहे हैं.
WWE की कमेंट्री के साथ युवकों की ये एक्टिंग फाइट लोगों को खूब पसंद आ रही है.
ऑडियो के साथ परफेक्ट टाइमिंग, एक्शन पर बने इस वीडियो को देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.
इसमें युवक उन्हीं पैंतरों के साथ फाइट कर रहे हैं जैसा कि WWE में देखने को मिलता है.