जुगाड़: कचरे से कैसे बनता है कार्डबोर्ड? वायरल VIDEO में देखें

Credit- Instagram

कार्डबोर्ड का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों के लिए पूरी दुनिया में होता है. खासतौर पर सामान पैक करने के लिए ये बड़े काम आता है.

कार्डबोर्ड आसानी से उपलब्ध भी हो जाते हैं. ये चीज गली कूचे में भी पड़ी मिल जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार्डबोर्ड को आखिर कैसे बनाया जाता है?

इसे बनाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें आप कचरे को कार्डबोर्ड में तब्दील होता देख सकते हैं.

वीडियो के शुरुआत में एक मशीन की मदद से कचरे को इकट्ठा करते दिखाया गया है. फिर इसे एक गड्ढे में डाल दिया जाता है. 

इसके बाद इस गड्ढे में एक घोल मिलाया जाता है. जिसमें कचरा अच्छी तरह से पिस जाता है और एकदम लिक्विड रूप ले लेता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मशीन की मदद से यही घोल सख्त होकर कार्डबोर्ड बन जाता है. इन्हें एक के ऊपर एक करके रखा जाता है.

इन्हें मशीन से निकलने के बाद एक शख्स काटता दिख रहा है. फिर इन सभी को गाड़ी में रखकर एक जगह ले जाकर सुखाने के लिए रखा जाता है.

कार्डबोर्ड को सूखने के बाद एक बार फिर मशीन में डाल दिया जाता है. इसमें रोलर की मदद से इन्हें समतल किया जाता है.

फिर कार्डबोर्ड को एक अन्य मशीन में सही शेप देने के लिए रखा जाता है. उसमें इसका एक्सट्रा हिस्सा कट हो जाता है. वायरल वीडियो को 6.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.