सोशल मीडिया पर एक गजब का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक तेज रफ्तार ट्रेन को 19 मंजिला इमारत के बीच से निकलते देखा जा सकता है.
लोग नीचे खड़े होकर फोन पर इस शानदार नजारे को रिकॉर्ड कर रहे हैं. हर कोई इसे देखकर हैरानी जता रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ये एक 19 मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग है. इसमें लोग रहते हैं. और फिर भी इसके बीच से रोजाना ट्रेन गुजरती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'लोगों को ध्वनि प्रदूषण को लेकर चिंता करने की भी जरूरत नहीं है. क्योंकि ट्रेन गुजरने के दौरान करीब 60 डेसिबल शोर उत्पन्न करने का अनुमान है.'
वहीं वीडियो के टैक्स्ट में लिखा है, 'चीन में ये ट्रेन 19 मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग के बीच से गुजरती है.' लोग वीडियो को देख काफी हैरानी दिखा रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'जब तक आप इन अपार्टमेंट में रहना शुरू नहीं करते, तब तक ये आपके लिए सुंदर है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'कितने फ्लैट और बनने जा रहे हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'रेंट 8 डॉलर होना चाहिए.'