By: Aajtak.in

ट्रेन के जनरल कोच में फंसा यात्री, टॉयलेट तक पहुंचने के लिए उठाया ये जोखिम! VIDEO

सोशल मीडिया पर ट्रेन के एक कोच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया कि कैसे जनरल कोच यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. 

पैर रखने भर की जगह नहीं है. लेकिन इसी दौरान एक शख्स ने टॉयलेट तक पहुंचने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि लोग हैरान रह गए. 

वह ऊपर की सीटों पर पैर रखते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. अखिर में टॉयलेट के पास पहुंचने के बाद मुस्कुराने लगता है. 

वीडियो को अभिजीत दीपके नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा है- रेलवे में यात्रा कर रहे मेरे चचेरे भाई से यह वीडियो मिला.

बकौल अभिजीत- यहां उसका दोस्त टॉयलेट के लिए अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा है. ट्रेन यात्रा को एक साहसिक खेल में बदलने के लिए रेलवे को धन्यवाद.

अभिजीत ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि वीडियो उनके चचेरे भाई द्वारा देवगिरी एक्सप्रेस में शूट किया गया था. वो 6 मई को औरंगाबाद से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. 

वीडियो को रात के 2 बजे शूट किया गया था. ट्रेन के कोच का कॉरिडोर फर्श पर बैठे यात्रियों से भरा हुआ था. इसलिए शख्स एक बर्थ से दूसरी बर्थ पर चढ़कर टॉयलेट तक पहुंचा. 

वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट कर रेलवे को अपनी-अपनी समस्याएं भी बताईं. 

(Credit: abhijeet_dipke/twitter)