vlcsnap 2024 01 04 11h44m14s706

ट्रेन में इतनी भीड़, खिड़कियों से अंदर गईं महिलाएं- VIDEO वायरल

AT SVG latest 1

Credit- Pexels, X (@Cow__Momma)

pexels photo 258510

ट्रेन में भीड़भाड़ से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

vlcsnap 2024 01 04 11h44m26s581

इसमें महिलाओं को ट्रेन की खिड़की से अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोग दरवाजे से अंदर जा ही नहीं पा रहे थे.

pexels photo 543223

कुछ लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि कन्फर्म टिकट होने के बावजूद उन्हें सीट नहीं मिली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नजारा  मध्य प्रदेश के उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन का है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @Cow__Momma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसमें आप देख सकते हैं कि ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ssstwitter.com_1704348797459

ssstwitter.com_1704348797459

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'खिड़कियां तो वैसे भी छोटे दरवाजे ही हैं.' वीडियो कब का है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. 

इसे अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. 1.7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.