इंडोनेशिया के फैंसी आर्किटेक्चर वाले जाने माने कांच के ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया.
यहां 11 टूर गाइड ब्रिज को पार कर रहे थे जहां कांच का ब्रिज अचानक टूट गया और दो लोग 30 फीट नीचे जा गिरे.
गिरने वालों में एक को चोटें आईं जबकि अन्य एक की मौके पर मौत हो गई.
अन्य टूर गाइड्स में से दो ने लटककर तो बाकी ने किसी तरह संभलकर अपनी जान बचाई.
घटना का भयानक वीडियो सामने आया तो लोग हैरान रह गए. यह डराने वाला था.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पहली बार इस ब्रिज की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं.
बता दें कि इस ब्रिज को घूमने वाले कई लोग सोशल मीडिया पर पहले ही इसकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठा चुके हैं.