टूट गया कांच का फैंसी ब्रिज, 30 फीट नीचे जा गिरे लोग, PHOTOS

टूट गया कांच का फैंसी ब्रिज, 30 फीट नीचे जा गिरे लोग, PHOTOS

28 October 2023

Credit: facebook/hana meika

इंडोनेशिया के फैंसी आर्किटेक्चर वाले जाने माने कांच के ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया.

यहां 11 टूर गाइड ब्रिज को पार कर रहे थे जहां कांच का ब्रिज अचानक टूट गया और दो लोग 30 फीट नीचे जा गिरे.

गिरने वालों में एक को चोटें आईं जबकि अन्य एक की मौके पर मौत हो गई.

अन्य टूर गाइड्स में से दो ने लटककर तो बाकी ने किसी तरह संभलकर अपनी जान बचाई.

घटना का भयानक वीडियो सामने आया तो लोग हैरान रह गए. यह डराने वाला था.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पहली बार इस ब्रिज की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं.

बता दें कि इस ब्रिज को घूमने वाले कई लोग सोशल मीडिया पर पहले ही इसकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठा चुके हैं.