दुनिया के 100 बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी, इजरायल के इस शहर का नाम, भारत का भी है कोई?

03 June 2025

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ग्लोबल सिटीज इंडेक्स ने दुनिया के 1,000 सबसे बड़े शहरों का  मूल्यांकन कर 100 बेस्ट महानगरों की सूची जारी की है.

Credit: Pexels

यह वैश्विक शहर सूचकांक प्रत्येक शहर की ताकत को मापने का एक तरीका है. इसमें शहरों के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों का मूल्यांकन कर सूची जारी की जाती है.

Credit: Pexels

इस वर्ष इस लिस्ट में  न्यूयॉर्क ने अपना स्थान बरकरार रखा है और पहले नंबर है. इसके बाद दूसरे पायदान पर लंदन और पेरिस उसके ठीक पीछे तीसरे स्थान पर है.

Credit: Pexels

दुनिया के सबसे बेस्ट 100 सिटीज में इजरायल का भी एक शहर शामिल है. इजरायल के तेल अवीव को 46वां स्थान मिला है.

Credit: Pexels

वहीं 100 सबसे अच्छे शहरों की इस सूची में भारत का कोई भी शहर शामिल नहीं किया गया.

Credit: Pexels

2025 ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में न्यूयॉर्क के शीर्ष पर बने रहने की कई वजहें हैं.  यह शहर संयुक्त राज्य अमेरिका की आर्थिक राजधानी है. यह वित्त, तकनीक, विज्ञापन और मीडिया के लिए एक वैश्विक केंद्र है.

Credit: Pexels

दूसरे नंबर पर आने वाला लंदन, दुनिया में किसी भी अन्य स्थान की तुलना में "वैश्विक शहर" की परिभाषा में अधिक फिट बैठता है. इस शहर ने खुद को व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और कला के लिए एक सतत प्रासंगिक स्थान के रूप में स्थापित किया है.

Credit: Pexels

तीसरे नंबर पर आने वाला पेरिस सदियों से दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक रहा है, जिसने कूटनीति, वाणिज्य, विज्ञान, संस्कृति और पाककला में अग्रणी के रूप में पहचान बनाई है.

Credit: Pexels

जापान, क्वालालंपुर, ताइपे, सिंगापुर जैसे कुछ एशियाई शहर के नाम भी 100 बेस्ट सिटीज में शामिल हैं.

Credit: Pexels