दुनिया के किस देश ने जीता है सबसे ज्यादा बार मिस यूनिवर्स का ताज? भारत का कितना है नंबर? 

23 Aug 2025

Photo: AI-Generated

मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता 1952 से शुरू हुई थी, तब से लेकर लगातार ये प्रचलित होती चले गई. आज हम जानेंगे कि ऐसे 10 देश कौन-से हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा मिस यूनिवर्स का खिताब जीते हैं?

Photo: AI-Generated

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर यूनाइटेड स्टेट हैं, जो अब तक कुल 9 बार मिस यूनिवर्स जीत चुका है.

यूनाइटेड स्टेट

Photo: Pixabay

लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेनेजुएला आता है, यह अब तक कुल 7 बार मिस यूनिवर्स जीत चुका है.

वेनेजुएला

Credit: Credit name

सबसे ज्यादा मिस यूनिवर्स जितने में तीसरे नंबर पर पुर्तो रिको आता है. यह अब तक कुल 5 बार मिस यूनिवर्स जीत चुका है. 

पुर्तो रिको

Photo: Pixabay

फिलीपींस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. यह अब तक 4 बार मिस यूनिवर्स जीत चुका है.  

फिलीपींस

Photo: Pixabay

भारत इस लिस्ट में 5वें स्थान पर आता है. भारत ने अब तक कुल 3 मिस यूनिवर्स के खिताब जीते हैं. 

भारत

Photo: Pixabay

भारत के अलावा मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, स्वीडन, ने भी 3 बार मिस यूनिवर्स जीता है.

Photo: AI-Generated

इसके अलावा इस लिस्ट में अंत में ब्राजील और जापान आते हैं. दोनों देशों ने 2 बार मिस यूनिवर्स का खिताब  जीता हैं.

Photo: AI-Generated