अंतरिक्ष में 8 महीने पहले गायब हुआ था टमाटर! सुलझ गया ये रहस्यमयी केस

Credit- Pexels, NASA

अंतरिक्ष में गायब हुए टमाटर का 8 महीने पुराना एक रहस्यमयी मामला सुलझ गया है. ये सब आठ महीने पहले शुरू हुआ था.

जब अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो ने अंतरिक्ष में पहली बार टमाटरों का एक गुच्छा उगाया, लेकिन इनमें से एक खो गया था. 

दूसरे अंतरिक्ष यात्रियों ने भी मजाक में कहा कि शायद रुबियो ने टमाटर खा लिया है. हालांकि, हाल ही में नासा के एक लाइव प्रसारण के दौरान इस पूरे रहस्य के पीछे की सच्चाई से पर्दा उठ गया.

पता चला कि टमाटर किसी ने खाया नहीं था बल्कि वह खो गया था और अब मिल गया है. हालांकि, अंतरिक्ष यात्रियों ने यह नहीं बताया कि ये किस हालत में कहां मिला है.

लाइव प्रसारण के एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में अंतरिक्ष यात्री यह पूछने पर हंसने लगते हैं कि वो उसे तो नहीं ढूंढ रहे, जिसे वो खा चुके हैं. 

अंतरिक्ष यात्रियों में से एक ने जवाब दिया, 'हमें शायद कुछ ऐसा मिला है, जिसकी कोई काफी समय से तलाश कर रहा था. हमारे दोस्त फ्रैंक रुबियो पर काफी वक्त से टमाटर खाने का आरोप लग रहा था.' 

वो आगे कहता है, 'लेकिन हम उन्हें दोषमुक्त कर सकते हैं. हमें टमाटर मिल गया है.' रुबियो ने कहा कि वो सबसे ज्यादा टमाटर ढूंढने की कोशिश कर रहे थे.

रुबियो ये साबित करना चाहते थे कि टमाटर उन्होंने नहीं खाया है. वो 371 दिनों तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहे हैं.

उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में माइक्रोग्रैविटी में बिताए गए सबसे लंबे समय का रिकॉर्ड बनाया है. टमाटर को लेकर उन्होंने कहा कि ये सूखी चीज जैसा है, जिसे देख कोई बता न पाए कि ये क्या है.