09 Apr 2025
Image Credit-Pexel
दुनिया में कई चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम रोज देखते तो हैं, लेकिन उनका असली इस्तेमाल क्या है – ये हमें नहीं पता.
Image Credit-Pexel
ऐसी ही एक चीज है-टॉयलेट का फ्लश बटन. हर दिन नजर तो पड़ती है, लेकिन इसके दो बटन आखिर अलग-अलग क्यों होते हैं, ये बहुत कम लोग जानते हैं.
Image Credit-Pexel
हाल ही में WIT नाम की एक संस्था ने एक रिसर्च जारी की है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि करीब 85 फीसदी लोग अब भी नहीं जानते कि टॉयलेट में दिए गए दो बटन का सही इस्तेमाल क्या है.
Image Credit-Pexel
बता दें, WIT एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो दुनियाभर में वॉटर सेविंग यानी पानी की बचत को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करती है.
Image Credit-Pexel
अक्सर लोग मानते हैं कि टॉयलेट फ्लश के दोनों बटन एक ही काम करते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.
Image Credit-Pexel
ये दो बटन दरअसल 'ड्यूल फ्लश सिस्टम' का हिस्सा होते हैं, जिसे पानी की बचत के मकसद से खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
Image Credit-Pexel
टॉयलेट फ्लश में जो छोटा बटन होता है, वह 'हाफ फ्लश' (Half Flush) के लिए होता है, यानी इसका इस्तेमाल पेशाब करने के बाद किया जाना चाहिए. इसमें लगभग 3 लीटर पानी खर्च होता है.
Image Credit-Pexel
वहीं टॉयलेट फ्लश में लगा बड़ा बटन 'फुल फ्लश' (Full Flush) के लिए होता है. इसका इस्तेमाल मल त्याग के बाद किया जाना चाहिए, क्योंकि इसमें ज्यादा सफाई की दरकार होती है. इसमें लगभग 6 लीटर पानी खर्च होता है..
Image Credit-Pexel