टाइटैनिक का मलबा देखने गए 5 लोग समुद्र में लापता! खत्म होने वाली है पनडुब्बी की ऑक्सीजन
टाइटैनिक (Titanic) के मलबे को देखने के लिए 5 लोग एक छोटी पनडुब्बी (Submersible) में सवार होकर उत्तरी अटलांटिक महासागर में उतरे.
लेकिन पानी की गहराई में जाने के बाद पनडुब्बी का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया और वो लापता हो गई.
फिलहाल, कनाडा और अमेरिका के बचाव दल लापता पनडुब्बी और उसमें सवार लोगों की तलाश में जुटे हैं. पनडुब्बी में 3 से 4 दिनों के लिए ऑक्सीजन था.
पनडुब्बी कनाडा के न्यूफाउंडलैंड तट से कुछ दूरी पर थी, जब रविवार को इसका कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया.
लापता पनडुब्बी ओशियन गेट कंपनी की टाइटन सबमर्सिबल है, जो एक ट्रक के बराबर होती है. इसका वजन 10 हजार किलो से ज्यादा है.
बीबीसी के मुताबिक, इस पनडुब्बी से 8 दिन की यात्रा का टिकट ढाई लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) होता है.
यात्रा के दौरान पनडुब्बी टाइटैनिक जहाज के मलबे के पास समुद्र में 3800 मीटर नीचे डुबकी लगाती है.
इस पनडुब्बी में ब्रिटेन के अरबपति हामिश हार्डिंग भी सवार हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी मूल के कारोबारी शहजादा दाऊद और उनके बेटे भी सवार हैं.
बता दें कि 1912 में ब्रिटेन से अमेरिका जा रहा टाइटैनिक जहाज रास्ते में एक आइसबर्ग से टकरा गया था. इस पर 2200 लोग सवार थे जिनमें से लगभग 1500 मारे गए थे.
1985 में टाइटैनिक का मलबा मिला था. जो कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के सैंट जॉन्स से 700 किमी दूर अटलांटिक महासागर में अभी भी मौजूद है.