'साल 2671 से लौटा हूं, इस दिन होगा तीसरा विश्व युद्ध', Time Traveller का दावा

(Credit: Getty) 

खुद को 'टाइम ट्रैवलर' बताने वाले एक शख्स ने भविष्य में जाकर दुनिया देखने का दावा किया है. उसने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी की है. 

(Credit: Getty) 

लेकिन उसके दावे में कितनी सच्चाई है, इस पर संशय बरकरार है. फिर भी सोशल मीडिया पर उसके दावे को लेकर चर्चा हो रही है.

इस स्व-घोषित Time Traveller का नाम एनो अलारिक है. उसका कहना है कि वो साल 2671 से लौटा है. अलारिक वहां टाइम मशीन में बैठकर गया था. 

एनो अलारिक के मुताबिक, World War III महज दो साल दूर है और यह NATO देश पर रूस के हमले के साथ शुरू होगा. 

उसने दावा किया कि 2025 के अंत में तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा. जब रूस किसी NATO देश पर हमला करेगा. 

अलारिक ने सोशल मीडिया पर theradianttimetraveller नाम से अकाउंट बना रखा है. टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उसे हजारों लोग फॉलो करते हैं. 

अलारिक ने यह भी दावा किया कि रिपब्लिकन पार्टी के रॉन डेसेंटिस अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे.

अपनी कथित टाइम मशीन को लेकर अलारिक ने बताया कि वो एक अत्यधिक सुरक्षित बंकर में रखी है. जहां उसके अलावा चार और टाइम ट्रैवलर पहुंच सकते हैं. 

कुछ यूजर्स का कहना है कि अलारिक सिर्फ फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ये भविष्यवाणियां कर रहा है. जबकि कुछ के मुताबिक, ये सब मनगढ़ंत कहानी है.