टाइम ट्रैवल को लेकर अभी तक कई तरह के दावे किए गए हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, ये कोई साबित नहीं कर सका है.
अब खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले एक शख्स ने हैरान करने वाली भविष्यवाणी की है. उसने बताया कि दिसंबर में क्या क्या होने वाला है.
उसका दावा है कि वो साल 2671 से आया है. उसका नाम एनो अलारिक है. उसने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में बताया है.
उसके वीडियो को अभी तक 2.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इसमें उसने कहा कि ये घटनाएं दिसंबर में होंगी.
अलारिक ने कहा, 4 दिसंबर को 'एक्सट्रैक्शन' नामक परियोजना शुरू हो गई है, इसके तहत खोजकर्ता पूरी सभ्यताओं का पता लगाएंगे.
इसे चलाने वाले एलन मस्क हैं. इसमें इंसानों से अधिक बुद्धि वाली प्रजातियों के बारे में पता चलेगा.
उसने आगे बताया कि 8 दिसंबर को चार megalodons शार्क का परिवार मिलेगा, जो लाखों साल पहले विलुप्त हो गई थीं. ये पैसिफिक ओशियन में मिलेंगी.
अलारिक ने कहा कि 19 दिसंबर को एक नए प्रकार का तूफान बनेगा, जिसे 'इलेक्ट्रिक ट्रेंच' कहा जाएगा, इसमें बिजली भी गरजेगी और ओले भी बरसेंगे.
जो भी इस प्रकोप का शिकार होगा, वो जल जाएगा. और थर्ड डिग्री बर्न आएंगे.
उसने आगे बताया कि 28 दिसंबर को वैज्ञानिकों को एक ऐसा फल मिलेगा, जो बढ़ती उम्र की दर घटाएगा.
इसे एस्ट्रम के नाम से जाना जाएगा. इसे खाने वाले के जीवनकाल में 200 साल जुड़ेंगे. उनमें से केवल पांच को प्रति व्यक्ति द्वारा खाया जा सकेगा.