टाइम ट्रैवल को लेकर हमेशा आए दिन नए दावे किए जाते हैं लेकिन इसकी पुष्टि कोई नहीं कर पाता.
अब एक पेंटिंग को गौर से देखने पर लोगों को जो चीज दिखाई दी है, उसे वो टाइम ट्रैवल बता रहे हैं.
ये पेंटिंग 400 साल पुरानी है. पेंटिंग ईसा मसीह की है. इसमें लोगों को स्पूतनिक सैटेलाइट दिख रही है.
पेंटिंग को गौर से देखने पर ही सैटेलाइट नजर आएगी. पेंटिंग फादर, सन और पवित्र घोस्ट की है.
इसे साल 1595 में वेंचुरा सालिंबेनी ने बनाया था. पेंटिंग का बैकग्राउंड लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
लोगों को पेंटिंग में जो नीले रंग के स्पाइक्स नजर आ रहे हैं, उन्हीं की तुलना वो स्पूतनिक से कर रहे हैं.
ये साल 1957 में पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पहली सैटेलाइट थी. पेंटिंग को देखने के बाद कुछ एक्सपर्ट्स भी हैरानी जता रहे हैं.
उनका कहना है कि इसे बनाने वाले वेंचुरा सालिंबे को क्या पता होगा कि स्पूतनिक भविष्य में लॉन्च होगी.
इससे पहले भी टाइम ट्रैवल के तमाम दावे किए गए हैं. लोगों ने पेंटिंग्स में आईफोन, पिज्जा और कैमरा दिखने की बात कही है.