Time Travel! एपल के CEO टिम कुक शॉक्ड, 350 साल पुरानी पेंटिंग में दिखी ये चीज

Time Travel! एपल के CEO टिम कुक शॉक्ड, 350 साल पुरानी पेंटिंग में दिखी ये चीज

Credit- Getty Images, Pexels, Pixabay

टाइम ट्रैवल को लेकर लंबे समय से बहस जारी है. इसे लेकर आए दिन नई कहानियां सामने आती हैं. लेकिन किसी भी खबर की कभी पुष्टि नहीं हुई.

एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट के अनुसार, खबर ये है कि 350 साल पुरानी एक पेंटिंग में 'प्राचीन iPhone' देखा गया है. लोगों का दावा है कि ये टाइम ट्रैवल का सबूत है.

इस खबर पर लोगों का ध्यान उस वक्त गया था, जब एपल के सीईओ टिम कुक ने दावा किया था कि उन्होंने एम्सटर्डम के एक म्यूजियम में पेटिंग देखी है. जिसमें iPhone दिखा है.  

पेटिंग को डच आर्टिस्ट पीटर डी हूच ने बनाया है. इसमें एक पुरुष हाथ में रेक्टेंगल आकार की चीज लेकर खड़ा हुआ दिख रहा है.

पेंटिंग में कुर्सी पर एक महिला बैठी है और दरवाजे के पास एक बच्चा खड़ा हुआ है. ये सभी उस रेक्टेंगल आकार की चीज की तरफ देख रहे हैं.

यहां तक कि पेंटिंग में दिखाई दे रहा कुत्ता भी पुरुष के हाथ में मौजूद उस चीज की तरफ देखता है. ये पेंटिंग एक बार फिर काफी चर्चा में आ गई है.

कुक ने म्यूजियम से आने के बाद कुछ साल पहले पूर्व यूरोपियन कमिश्वर नैली क्रॉइस के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें इन्होंने मशहूर पेंटिंग पर चर्चा की.

क्रॉइस ने कहा था, 'क्या टिम आप जानते हैं कि iPhone का आविष्कार कब और कहां हुआ था?'

इस पर टिम बोलते हैं, 'आपको पता है, मुझे लगता है कि कल रात मुझे पता चला है.'

वो बोलते हैं, 'बीती रात मुझे नैली पेटिंग्स दिखाने ले गईं और इनमें से एक पेंटिग को देखकर मैं हैरान रह गया. एक पेंटिंग में iPhone था.'

इसके बाद क्रॉइस ने लोगों के सामने इस पेंटिंग को दिखाया जो शुरुआत में ब्लर दिख रही थी. कुक ने कहा, 'ये देखना मुश्किल है, लेकिन कसम से वो (iPhone) है.'

उन्होंने आगे कहा कि पुरुष ने एपल डिवाइस पकड़ा हुआ है. जो 2007 में रिलीज हुआ था.

उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा सोचा था कि मुझे पता है कि iPhone का आविष्कार कब हुआ, लेकिन अब मैं इतना निश्चित नहीं हूं.'

इससे पहले भी कई पुरानी पेंटिंग्स और तस्वीरों में iPhone दिखने की बात कही गई थी. हालांकि कभी इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है.