टाइम ट्रैवल को लेकर हमेशा से ही तमाम तरह के दावे किए जाते हैं, लेकिन कभी इनकी पुष्टि नहीं हो पाती.
आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए जाते हैं. जिसमें टाइम ट्रैवल के सबूत दिखने का दावा होता है.
एक और तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. इसे भी लोग टाइम ट्रैवल से ही जोड़ रहे हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीर साल 2016 में एक फेसबुक ग्रुप पर शेयर की गई थी. ये आइसलैंड से जुड़ा ग्रुप था. अब तस्वीर एक बार फिर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स भविष्य से आया था. मगर तब तस्वीर में कैद हो गया.
तस्वीर में दिखाई दे रहे एक शख्स को टाइम ट्रैवलर बताया जा रहा है. उसे देखने से ऐसा लग रहा है जैसे वो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा हो.
वो लोगों की भीड़ से दूर खड़ा है और अलग तरह का व्यवहार करता दिख रहा है. तस्वीर में वो सबसे अलग दिख रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर साल 1943 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक में ली गई थी.
शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह फोन पर किसी से बात कर रहा है. वो एक दुकान के कोने में खड़ा है.
तस्वीर उस वक्त की है, जब अमेरिकी सैनिक रेक्जाविक की सड़क से गुजर रहे थे. तस्वीर में लोगों को ठंड से बचने के लिए ट्रेंच कोट पहने देखा जा सकता है.