Credit- Pexels, Pixabay, @M_imran_PAK/X
टाइम ट्रैवल को लेकर हमेशा से ही हैरान करने वाले दावे किए जाते हैं. लेकिन कभी इनकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ऐसा ही कुछ लोग अब इस पेंटिंग को देखकर कह रहे हैं. जो कि 150 साल पुरानी है. इसमें एक महिला नजर आ रही है.
तस्वीर में जिस चीज को लेकर लोगों को हैरानी हो रही है, वो है इस महिला के हाथों में मौजूद एक मोबाइल फोन.
सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि महिला मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही है. ये तस्वीर 1860 के दशक की है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि ये तस्वीर Ferdinand George Waldmüller ने बनाई थी.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि महिला का ध्यान उस चीज पर पूरी तरह है, जो उसने अपने हाथों में पकड़ी हुई है.
उसका आसपास की चीजों पर ध्यान नहीं है और वो चल रही है. जबकि उसके सामने एक शख्स को हाथ में फूल लिए बैठे देखा जा सकता है.
तस्वीर को जमीन पर बैठे शख्स की नजर से दिखाया गया है कि कैसे वो किसी से कितना प्यार करता है, जबकि सामने वाले को उसकी परवाह नहीं है.
ये तस्वीर पहली बार साल 2017 में इंटरनेट पर वायरल हुई थी. ये जर्मनी के Neue Pinakothek म्यूजियम में लगी हुई है.