अंतरिक्ष से कैसा दिखता है Burj Khalifa,ऐसा नजारा जैसे तारे जमीन पर

04  Feb 2025

Credit: Pexel

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, बुर्ज खलीफा, अंतरिक्ष से कैसी दिखती होगी? 

Credit:  Pexell

NASA के एक एस्ट्रोनॉट ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है. डॉन पेटिट, जो इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं, उन्होंने हाल ही में दुबई की एक अद्भुत तस्वीर शेयर की.

Credit:  Pexel

बुर्ज खलीफा रात में एक चमकते हुए हीरे की तरह नजर आ रहा है.

Credit:  Pexel

डॉन पेटिट ने शेयर की तस्वीर

Credit:@astro_Pettit

डॉन पेटिट ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-बुर्ज खलीफा, अंतरिक्ष से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत.

Credit:@astro_Pettit

NASA के अनुसार, डॉन पेटिट यानी डोनाल्ड आर. पेटिट एस्ट्रोनॉमी  के क्षेत्र में कई सालों का अनुभव रखते हैं. उन्होंने 1984 से 1996 तक लॉस एलामोस नेशनल लेबोरेटरी में बतौर वैज्ञानिक काम किया.

Credit:@astro_Pettit

वे एक ऐसे ग्रुप का हिस्सा थे, जिसे चंद्रमा पर वापसी और मंगल ग्रह की खोज के लिए तकनीक विकसित करने का जिम्मा सौंपा गया था.

Credit:@astro_Pettit

उन्होंने 2003 में अपना पहला अंतरिक्ष मिशन पूरा किया, इसके बाद 2008 में दूसरा और 2012 में तीसरा मिशन.

Credit:@astro_Pettit

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते ही लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की. किसी के लिए यह नजारा ऐसा है जैसे सितारों से भरे आसमान में चमकता वीनस तारा. किसी ने कहा ये तो गहने की तरह लग रहा है.

Credit:@astro_Pettit