जुड़वा बहनों के इस अंतर ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड!
By Aajtak.in
Credits: Guiness World Records
रिकॉर्डधारी बहनें!
जापान की दो जुड़वा बहनों में है 75 सेमी (2 फीट 5.5 इंच) लंबाई का अंतर.
लंबाई के अंतर (महिला श्रेणी) की वजह से 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में नाम हुआ दर्ज.
योशी और मिशी जापान के ओकायामा शहर में रहती हैं. दोनों की उम्र है 33 साल.
योशी की लंबाई 5 फीट 4 इंच, वहीं मिशी की लंबाई 2 फीट 10.5 इंच.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई रिकॉर्ड की जानकारी.
15 अक्टूबर 1989 को हुआ दोनों का जन्म. मिशी Congenital spinal epiphyseal dysplasia डिस्ऑर्डर से ग्रस्त.
हड्डी के इस अजीबोगरीब डिस्ऑर्डर की वजह से मिशी की लंबाई ज्यादा नहीं बढ़ पाई.
मिशी पिता के साथ रहती हैं. योशी का अपना परिवार है. वह शादी कर चुकी हैं और मां हैं.
मिशी ने कहा उन्हें ज्यादा गुस्सा आ जाता हैं. एक वीडियो में कहा- जब वह बाहर जाती हैं तो लोग घूरते हैं.
ये भी देखें
गुरुग्राम में चलती बाइक पर स्टंट कर रहा था युवक, बैलेंस बिगड़ा और फिर...
जब लेक्चरर ने स्टूडेंट के सामने किया 'मुकाबला' पर डांस, वीडियो वायरल
एक ही बच्चे का दो बार जन्म!आखिर ऐसा कैसे हुआ, जानें पूरा मामला
सिर पर फ्रिज रखा और साइकिल चलाते हुए निकल गया, वीडियो देख लोग हैरान!