सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी को पानी पीते हुए देखा जा सकता है.
इस दौरान हैरानी की बात ये रही कि उसने खुद ही टैब खोला और फिर खुद ही उसे बंद कर दिया.
इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि पक्षी की समझदारी देखकर इंसानों को शर्म आ जाए.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसके कैप्शन में लिखा है, 'पानी का महत्व हमें इस प्यासे पक्षी से सीखना चाहिए.' साथ ही टेक्स्ट भी लिखा है.
टेक्स्ट में लिखा है, 'जिस तरह से पक्षी पानी का इस्तेमाल करते हैं, उससे हमें अपने पानी के उपयोग के प्रति अधिक जागरूक होने में मदद मिल सकती है.'
इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लोग पानी के महत्व को लेकर बोल रहे हैं. इसके साथ ही दिल और प्यार भरे इमोजी शेयर करके रिएक्ट कर रहे हैं.